सितारगंज सिडकुल रोड में नालियों के पीछे फड़, खोखा लगाकर रोजगार करने वाले व्यापारियों को प्रशासन ने हटा दिया। जिसके बाद प्रभावित व्यापारी एसडीएम के पास पहुंचे उन्होंने एसडीएम से वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने तक पूर्व की भांति नालियों के पीछे व्यवसाय करने की मांग की।
शुक्रवार को कोतवाली गेट के सामने फड़ खोखा लगाने वाले व्यापारी सभासद रवि रस्तोगी के नेतृत्व में एसडीएम से मिले। प्रभावित व्यापारियों ने आरोप लगाया कि गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने बिना बताए उनकी दुकान हटा दी जिससे उनका सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन एसडीएम और तहसीलदार ने वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने तक उन्हें नाली के पीछे फड़ लगाने की अनुमति दी थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान से उनका रोजगार छिन गया है। प्रभावित और उनके परिवार के लोग फड़ हटने के बाद से आर्थिक, मानसिक रूप से परेशान है। व्यापारियों ने एसडीएम को बताया कि वे करीब 30 वर्ष से नालियों के पीछे फड़ लगाने के एवज में नगर पालिका को कर देते आ रहे हैं। जिसे नगरपालिका को भी आय होती आ रही है। प्रभावित व्यापारियों ने एसडीएम से वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं होने तक पूर्व की भांति फड़ लगाने की मांग की। इस मौके पर राधेश्याम रस्तोगी, सतीश देवल, ओमप्रकाश, शरीफ अहमद, सलीम, प्रेम रस्तोगी, पंडित दिनेश भट्ट, सावित्री देवी, सरवन कुमार, पूजा देवल, संजीव मौजूद थे।