रिपोर्टर- अमर सिंह यादव
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट पावर के अंतर्गत दिनांक 09.06.2023 को क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा रुद्रपुर स्थित होटल आर्क में मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में ग्राहकों को लगभग 85 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र एवं पीएम स्वनिधि के अंतर्गत क्यूआर कोड का वितरण महाप्रबंधक महोदय एवं श्री गौरव कुमार क्षेत्र प्रमुख, हल्द्वानी द्वारा किया गया। इसके साथ ही ग्राहकों से डिजिटल उत्पादों का प्रयोग अधिक से अधिक करने का आग्रह भी महाप्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सितारगंज शाखा को गोल्ड ऋण वितरण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतू सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में जिले की शाखाओं के शाखा प्रबंधक, बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर श्री सुमित सक्सेना, रुद्रपुर मुख्य शाखा प्रबंधक श्री दीपक कापड़ी, सितारगंज शाखा प्रमुख श्री प्रियांक गुप्ता , उप क्षेत्र प्रमुख श्री कमलेश बर्गली के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।