रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
सितारगंज के निकट ग्राम गोठा लोका गुरु नानक नगरी नकहा सिंधी खेड़ा क्षेत्र के ग्राम वासियों ने तहसीलदार सितारगंज को एक ज्ञापन सौंपा वहीं उपस्थित समाजवादी पार्टी से योगेंद्र यादव ने बताया कि हम गरीबों को आज उजाडा जा रहा है जोकि लगभग 65 साल से ग्राम गोठा लोका नकहा वनकुइया सिंधी खेड़ा गुरु नानक नगरी गांव के लोग रहकर रह कर अपना गुजारा करते चले आ रहे हैं लेकिन आज सरकार के द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है जिससे हम सभी क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हैं वन विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी आकर के हम लोगों को बता रहे हैं कि आपको यहां से हटना होगा यह जमीन वन विभाग की है हम समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि इतने लंबे समय से हम रहते चले आए हैं अब कहां जाएंगे इसी को लेकर हमने आज एक ज्ञापन दिया है और क्षेत्रवासी एवं ग्राम वासियों में इसी चीज को लेकर के लगातार भय बना हुआ है तो वहीं उपस्थित तहसीलदार सितारगंज का कहना है कि ग्राम वासियों के द्वारा विनियमितीकरण के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया है जोकि मान्य मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के लिए दिया गया है