



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के अवसर पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा नशे के संबंध में ऑनलाइन बच्चों पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें थाना कालाढूंगी क्षेत्रान्तर्गत नगर वार्ड सहित सभाओं में रहने वाले 34 बच्चों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया जिसमें नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी बसर कक्षा 9 ने प्रथम, कुणाल जोशी कक्षा 7 निवासी गैबुआ तथा अलफेज कक्षा UKG निवासी डाक बंगला कालाढूंगी संयुक्त रुप से द्वितीय तथा हर्षित आर्य कक्षा 6 निवासी बंदोबस्ती कालाढूंगी करण बिष्ट कक्षा 6 निवासी छोटी हल्द्वान, इसिका राजौरिया कक्षा 8 निवासी- आरवीआई बैलपडाव तीनों संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे निर्णायक मण्डल श्री अखिलेश वर्मा प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कालाढूंगी,श्री अकील अहमद प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी,व दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी रहे। प्रथम विजेता को ₹1000 द्वितीय विजेताओं को ₹500 तृतीय विजेताओं को ₹200नगद पुरस्कार व सामान्य ज्ञान की किताबें दी गयी।


