


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के आह्वान पर बहेड़ी विधानसभा के अध्यक्ष नासिर रजा खां के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण दिवस पर छाया दार 21 वृक्षारोपण लगाए।
और सभी कार्यकर्ताओं को इस पर्यावरण दिवस पर और जगहों पर भी पौधे लगाने के लिए प्रेरणा दी,इस मौके पर कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेताजी, अखलाक अहमद नेताजी, जिला सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह,सपा नेता पीर मोहम्मद, लईक उस्मानी, अतियब नफीस, फैजल इस्लाम, हरस्वरूप मौर्या, नावेद खान, इमरान रजा,अकरम प्रधान जी, नूर अहमद प्रधान जी, मोहम्मद अली प्रधान जी,चौधरी सुरेंद्र सिंह नेता जी, चौधरी सुखवीर सिंह, के साहब, मोहम्मद अशरफ, हाशिम अली, इकबाल अहमद टायर वाले, असलम भय्ये, शकील रजा फास्ट,इमरान अली, फरीद अंसारी,इस्तकार मलिक,अल्ताफ हुसैन खां, अनीस अहमद प्रधान जी, और विजय दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
