अखिलेश यादव ने लगाया आरोप,हेलिकॉप्टर को बिना कारण बताए दिल्ली में रोक दिया गया है
दिल्ली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत चौधरी की शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस वार्ता होनी है। इसके पहले, ही अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को बिना कारण बताए दिल्ली में रोक दिया गया है और मुजफ़्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है।अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ़्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।