अचानक तहसील कालाढूंगी में आ धमके कमिश्नर साहब,
कर्मचारियों में मची खलबली
कालाढूंगी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को अचानक तहसील कालाढूंगी में देख तहसील कर्मियों के होश उड़ गए। कमिश्नर दीपक रावत ने तहसील पहुंचते ही तहसील पहुंचे कर्मचारियों की जानकारी लेते हुए अन्य राजस्व अभिलेख देखने शुरू किए। और सफाई व्यवस्था का भी जासंवाददाता मुस्तज़र फारूकीयजा लिया। तहसील ई डिस्ट्रिक सेवा के बारे में भी जानकारी ली। बहरहाल यहां सबकुछ चाक चौबंद देख कमिश्नर दीपक रावत संतुष्ट दिखाई दिए। इस दौरान एसडीएम रेखा कोहली, तहसीलदार प्रियंका रानी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।