


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

उत्तराखंड बहुत समय से वॉयरल वीडियो की जब आज हमारी कॉर्बेट बुलेटिन की टीम ने पड़ताल की तो पता चला के ये वायरल वीडियो रामनगर की है अत: ये बात पता लगते के साथ ही हमारी टीम ने पीड़ित के घरवालों से बात की तो पता चला के पीड़ित का नाम फ़ुरक़ान है और वह हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में एडमिड है तब हमारी टीम बेस हॉस्पिटल में पीड़ित से मिली तो उसने बताया के उसके पड़ोसी ने अतिकर्मण कर रखा था जिसकी शिकायत उसने अपने पड़ोसी से कई बार की थी के हमे यहाँ से आने जाने में परेशनि होती है
और आप यहाँ से आप अपना सामान हटा ले बस ये बात फुरकान के पड़ोसियों पसंद नहीं आयी फिर फुरकान के पड़ोसियों ने फुरकान को मारने की प्लैनिंग बनायीं और दोपहर के समय जब वह दूकान से जा रहा था तभी वहां से उसके पडोसी कुछ लोग के साथ उसपर लाठी डंडे के साथ हमला कर दिया फुरकान जबतक कुछ देख पाता तबतक उन लोगो ने उसे मरते मरते अदमरा कर दिया तभी वहां उसकी माँ उसे बचने के लिए आती है लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी और उन पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी घायल कर दिया जिसके बात फुकान बेहोश हो गए और उन्हें हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । आरोपियों के नाम ज़फर, जुनैद, समीर और शैली , बताया जा रहा है जिसके बाद पुलिस की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में लगी है
