


रिपोर्टर मोहम्मद युसूफ

हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग अथिति गृह हल्द्वानी में ठेकेदारों की बैठक संपन्न हुए जिसमे ठेकेदारों की भुगतान सम्बन्धी व अन्य समस्याओ पर विचार व्यक्त किया गया तथा नये अध्यक्ष के रूप में श्री योगेश तिवारी को तथा प्रवक्ता के रूप में हरीष आर्य को चुना गया,
बैठक में मुख्य रूप से कैलाश शाह, उपदेन्द्र कनवाल, इसरार , इकराम , राहुल झिंगरन , उमेश पनेरु, गजेंद्र गोनिया , किशोर मेहरा ,घनस्याम पाठक , गणेश जेतवाल , शकील अहमद ,राजेंद्र चौधऱी ,मोहम्मद हनीफ, जगदीश भट्ट , नवल किशोर भट्ट ,मोहम्मद युसूफ, सुनील मिश्रा, अमित कनवाल ,ज़ाकिर अंसारी, पवन बिष्ट ,राम सिंह खोलिया सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित थे।
जिन्हे ख़जान पाण्डे ने माल्यापर्ण कर दोनों का स्वागत किया गया,नव नियुक्त अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा की अतिशीघ्र शासन व प्रशासन स्तर पर ठेकेदारों के भुगतान को लेकर बात की जाएगी,तथा अतिशीघ्र नयी कार्रकारिणी का गठन किया जायेगा , नव नियुक्त प्रवक्ता हरीश आर्य ने मुख्य रूप से यूनियन के गठन पर अहम भूमिका निभाने वाले कैलाश शाह का धन्यवाद करते हुए सभी ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत से भी मुलाकात की तथा मिष्ठान वितरण के साथ मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया,
