


अपनी ज़मीन पर मकान बनाये जाने पर जाति सूचक शब्दो के प्रयोग से SC समाज मे आक्रोश |

आज हल्द्वानी की बहुउद्देशीय भवन में एसएससी सुनील कुमार मीणा से SC समाज के लोगों के द्वारा भेंट कर एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया है कि राजीव नगर बोरिंग पट्टे में स्वर्गीय चतुर राम टम्टा निवासी टेंट चौराहा बिंदुखत्ता के द्वारा बिंदुखट्टा में अपनी जमीन पर मकान बनाने का कार्य शुरू किया गया इसके उपरांत पड़ोस में रहने वाले जनार्दन पांडे व उनकी पत्नी गुड्डी पांडे के द्वारा आपत्ति की गई वहीं दूसरी ओर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया इनका कहना है कि गुड्डी पांडे के द्वारा कहा गया यहां पर हरिजनों को नही बसने देंगे जिसके बाद बहुउद्देशीय भवन कोतवाली में एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मिलने पहुंचे वही बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी एसएसपी सुनील कुमार मीणा से मिले एवं उनको एक ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया है

कि जनार्दन पांडे व उनकी पत्नी गुड्डी पांडे आपत्ति करें एवं जातिसूचक शब्दों का गाली गलौज करते हुए आ रहे हैं साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है महिला गुड्डी पांडे के द्वारा पत्थर हाथ में लिए विजय कुमार टम्टा के ऊपर पत्थर मारने की ओर अग्रसर है साथ ही उनका कहना है कि हम किसी भी कीमत पर इस कॉलोनी में हरिजनों को मकान नहीं बनाने देंगे यह अछूत होते हैं और ना ही घर दिया जाएगा वही विजय कुमार टम्टा पुत्र स्वर्गीय श्री चतुर राम टम्टा एवं समाज के कई लोगों के द्वारा अपनी शिकायत रखी इसके पश्चात बुद्ध पार्क में सभी लोगों ने शासन प्रशासन एवं पुलिस विभाग को दोषी मांगते हुए उचित कार्रवाई करने की रणनीति बनाई विजय टम्टा का कहना है

कि जब हम लाल कुआं थाने पहुंचे अपने शिकायती पत्र लेकर हमको वहां से कोरा आश्वासन दिया गया कि आप यहां जाएं ,आप वहां जाएं जिस से आहत होकर आज हल्द्वानी में एसएसपी सिटी से मिलकर अपनी शिकायतों का ज्ञापन सौंपा और कहा जल्दी उचित कार्रवाई करने की मांग की गई कहा गया यदि जल्दी उचित कार्यवाही नहीं की जाएगी SC समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में शिव गणेश, जगदीश टम्टा, हरीश सिनौली, जितेंद्र वर्मा ,हृदेश कुमार समाज सेवी दीपक टम्टा राज कुमार सोनकर लक्ष्मीनारायण ताहिर हुसैन मनोज जाटव नसीम सलमानी आदि लोग मौजूद थे |

