


रिपोर्टर मोहम्मद अरशद

रिपोर्ट 1 एस आई संजीत राठौड़
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई संजीत राठौड़ ,कांस्टेबल बसन्त के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 पिंकू नि० काबुलगेट बनभूलपुरा 2 सेवाराम निवासी काबुल का गेट बनभूलपुरा 3 राशिद निवासी छोटी रोड बनभूलपुरा व अन्य 3 लोग के द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र छोटी रोड के पास बनभूलपुरा में आपस में लड रहे थे उक्त व्यक्तियों के द्वारा धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन करने पर धारा 188/269/270 भा०द०वि० के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व 3 अन्य लोग वांछित किए गए जिनकी पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी ।
रिपोर्ट 2 एस आई संजीत राठौड़
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एस आई संजीत राठौड़ ,परवेज खान, सोबन सिंह के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण सुरक्षा के दृष्टिगत एवं क्षेत्र में लाॅक डाउन तथा बनभूलपुरा धारा 144 घोषित क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मामूर थे कि 1 मौ सफीक 2- वसीम 3 शवान 4 शादान 5 युनूस 6 जुल्फकार 7 सद्दाम निवासीगण लाइन नम्बर-08 बनभूलपुरा आपस में भीड़ लगाए थे, इन्होंने मास्क भी नहीं पहना था, इनको लाक-डाउन के सम्बन्ध में अनुपालनार्थ समझाया गया परन्तु भीड़ लगाए रहे इनके द्वारा अनावश्यक रूप से लाक-डाउन क्षेत्र दानिश का बगीचा में भीड़ लगाना धारा 144 सी0 आर0 पी0 सी0 का उल्लंघन है इनके विरुद्ध धारा 188/269/270 भा०द०वि० का अभियोग पंजीकृत किया गया व वांछित किए गए लोगों की पहचान फोटो- ग्राफ से की जाएगी |
