


रिपोर्टर युसूफ वारसी

नैनीताल :- में बृहस्पतिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन एंव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इमरान खान ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 सितम्बर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर, हल्द्वानी एवं समस्त तहसील न्यायालयों में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त वादकारियों को सूचित किया है कि जो वादकारी अपने वाद का ई-लोक अदालत में निरस्तारण करवाना चाहते हैं,
आम लोग अपनी समस्याओ का निराकरण जिसमे बिजली बिल पानी बिल या किसी वाहन टेक्स के मामले व आदि को समन किया जा सकता है जिसमे समस्त नागरीक व प्रभावित लोग अपने अधिकवक्ता के मध्यम से या स्वयं के माध्यम से सम्बंधित न्यालय में आवेदन कर सकते है जो की नि शुल्क: है या पात्र पेटिका में भी अपने आवेदन जमा कराया जा सकते है ।

वह अपने मामले को ई-लोक अदालत में नियत कराने हेतु सम्बन्धित न्यायालय के ड्राप बाक्स में प्रार्थना पत्र डाल सकते हैं। वादकारी लोक अदालत की तिथि को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से लोक अदालत में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम ( जिसती मीत एप्प और व्हाट्सप्प ) से उपस्थित हो सकते हैं।
