कालाढूंगी। नाथुजाला, कोटाबाग, नैनीताल में बुधवार को “बाल अधिकार अभिभावकों की भूमिका पर एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस प्रोगाम में करीब 70 अभिभावकों भागीदारी की । महानुभाव फाउंडेशन” हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में फ़ाउंडेशन के सदस्यों ने, बच्चों के कानूनी एवं संवैधानिक अधिकार , बाल शोषण, उसके प्रकार, लक्षण, उपाय, अभिभावकों की भूमिका विशेस्कर कोविड-19 में, सरकार की भूमिका, बाल शोषण की सूचना एवं शिकायत आदि के विषय में अभिभावकों को जानकारी दी। संचालन काश्तकार विकास समिति, कोटाबाग,की माया नेगी ने किया । कार्यशाला में समिति की रेखा बुधानी एवं “सुहानुभाव फाउंडेशन के अधिवक्ता नरेंद्र मोहन सिंह नेगी, निकिता सिंह आदि मौजूद रहे ।