


संपादक मुस्तज़र फ़ारूक़ी
अलविदा जुमा ईद उल फितर की नमाज़ लोग अपने अपने घरों में अदा करे, एसडीएम शुक्ल
कालाढूंगी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान मुकद्दस रमजान का अलविदा जुमा, ईद उल फितर की नमाज के संबंध में गुरुवार को तहसील परिसर में एसडीम विजय नाथ शुक्ल व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने नगर के समस्त मस्जिदों के सदर व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। बैठक में उपस्थित सभी ने अलविदा जुमे की नमाज ईद उल फितर की नमाज के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एसडीएम शुक्ल ने कहा कि इस कोरोना वायरस जैसी बीमारी ने पूरे देश व दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया इसके रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। और पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखे जाने के निर्देश जारी किए गए है अलविदा जुमा की नमाज़ आम मुसलमान अपने अपने घरों में अदा करें मस्जिद, दरगाह कब्रिस्तान आदि स्थानों में भीड़ ना करें। लॉक डाउन के नियमों का पालन सुनिश्चित करें। वार्ड नबर पांच के सभासद पति मुराद अंसारी ने एसडीएम के समक्ष अपने वार्ड में कई दिन से पानी न आने की बात रखी जिसे एसडीएम ने मौके पर जल संस्थान के कर्मचारियों को वार्ड में नियमित रूप से पानी समस्या के समाधान करने को कहा मीटिंग में मस्जिदों के सादरो ने भी सभी लोगो से अलविदा जुमा और ईदुल फितर के दिन सभी मुसलमान से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा हमारे नबी की हदीसे पाक है कि जिस मुल्क में रहो। उस मुल्क से सच्ची मोहब्बत करो और उस मुल्क के क़ानून को मानो। जैसा कि इस वक़्त पूरी दुनिया के ज़्यादातर देश कोरोना की चपेट में हैं। सारी दुनिया में इस वायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है। हमारे मुल्क में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसलिए मुसलमानों से अपील की जाती है कि जैसे लॉक डाउन जुमे पर मस्जिदों में पांच लोगों के अलावा कोई नहीं पहुंचा। वैसे ही ईद पर भी आप लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा करें इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मोती मस्जिद सदर हाजी जलील अहमद, मदिना मस्जिद सदर सराफत कुरैशी, नगर पंचायत लिपिक भोपाल बोरा, सभासद मोहम्मद दानिश, हाजी इस्लाम, अतीक अहमद, फारुक सिद्दीकी, नदीम अहमद, मोहम्मद मेहताब, जावेद सिद्दीकी, सईद अहमद, आदि लोग मौजूद थे।

