जनपद नैनीताल में लगातार चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज दिनांक 29-04-2020 को आरटीओ रोड मुखानी श्री निर्मल सिंह लटवाल चौकी प्रभारी के नेतृत्व में दौराने चैकिंग के एक अभियुक्त राजेंद्र कुमार आर्य पुत्र श्री गोविंद राम आर्य निवासी हरिपुर कुंवर सिंह पोस्ट आनंदपुर हल्द्वानी को पंचवटी कॉलोनी के पास प्रेमपुर लॉज ज्ञानी से 8लीटर अवैध कच्ची शराब स्कूटी यूके04 एए 3353 मैं परिवहन करते हुए कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम व 269/270/188 आईपीसी की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।