


रिपोर्टर मुस्तज़र फारूकी

नैनीताल : — शनिवार को प्रभारी निरीक्षक रामनगर रवि कुमार सैनी के दिशा-निर्देशन एवं जयपाल सिंह चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा निम्नलिखित वैधानिक कार्रवाई की गई।कोतवाली रामनगर – आरक्षी गगन भंडारी एवं आरक्षी रविंद्र कुमार द्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्मशान घाट रोड रामनगर से एक युवक चंदन पुत्र लालमन यादव, हाल पता-गौशाला श्मशान घाट रोड रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष, स्थाई पता- ग्राम-मियागज, थाना/तहसील शाहबाद, जनपद मुरादाबाद (उत्तर-प्रदेश) को 68 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफ. आई.आर. नo – 394/20, धारा- 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट 2
शनिवार को प्रभारी चौकी मालधनचौड़ उ0नि0 अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में आरक्षी प्रदीप कुमार एवं आरक्षी जयवीर सिंह द्वारा एक व्यक्ति अमरजीत सिंह उर्फ अमर पुत्र गुरनाम सिंह निवासी मोहननगर मालधनचौड़, रामनगर उम्र-25 वर्ष को मोहननगर तिराहा मालधन चौड़ से 46 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफ.आई .आर. नंबर 393/20, धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
