अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए चलाया गया चेकिंग अभियान
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी आज संजीत राठौर चौकी प्रभारी गन्ना सेंटर कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था /कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं अवैध तस्करी की रोकथाम करने चेकिंग के दौरान 02 व्यक्ति के द्वारा खुले में शराब पिलाये जाने पर 2 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत ₹500 के चालान किए गए।
एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 8 चालान कर संयोजन शुल्क ₹4000 वसूल करते हुए एक स्कूटी को सीज ,04 चालान कोर्ट के किए गए।कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत नियमों का पालन न किते जाने पर बिना मास्क के 11 व्यक्तियों के चालन कर संयोजन शुल्क 1100/- रु0 वसूल किए गए