हल्द्वानी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही1.44 किलोग्राम चरस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तारी थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान कालाढूंगी रोड़ लामाचौड़ चौक के पास दोहराने वाहन चेकिंग अभियुक्ता चन्द्र किरन पत्नी पुरन चन्द्र निवासी नाथुपुर पाडली लामाचौड़ थाना मुखानी व अभियुक्त धर्मेन्द्र सागर पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी नाथुपुर पाडली थाना के कब्जे से क्रमशः 604 gram/540gram चरस बरामद हुई तथा बिक्री के 15,000₹ बरामद किये गये । उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त दोनों अभिगणों को समयानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस पूछताछ के दौरान युवक गणों द्वारा बताया गया कि अमन सागर चरस की यह खेप चंपावत जनपद के पाटी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर स्थानीय बाजार में महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाया करते हैं।