आज दिनांक 18-04-2020 को श्री निर्मल लटवाल चौकी प्रभारी आरटीओ रोड मुखानी के नेतृत्व में क्षेत्र में लाॅक डाउन का पालन कराने एवं उल्लंघन करने वालों के आवश्यक कार्रवाई करने हेतु एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चैकिंग के एक अभियुक्त विशाल थापा पुत्र गोविंद सिंह थापा निवासी तुलसी नगर पॉली सीट काठगोदाम की स्कूटी UK04 AD 0861 को रोक कर चैक किया गया तो उपरोक्त अभियुक्त के कब्जे से 06 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 8/21/60NDPS अधिनियम व 269/270/188आईपीसी अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।