


अशोक कुमार महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में जनपद नैनीताल के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में श्री अशोक कुमार महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून महोदय की अध्यक्षता में जनपद नैनीताल के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिन्दुओं पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
1,वर्तमान समय में बडे रहे कोरोना वायरस संकरण कोविड-19 महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को लाॅक डाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व मास्क पहनने के लिए शाक्ति से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

2-कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुये समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पी0पी0ई0 किट, मास्क, सैनिटाईजर, साबुन आदि आवश्यक सामग्री के उपलब्ध कराया जाये ताकि व कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी लाॅक डाउन डयूटी के दौरान सुरक्षित रहे।
3-महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून महोदय के द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त क्षेत्राधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की गयी।
4- ईनामी/वांछित अपराधियों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
5-गम्भीर किस्म के अपराधियों पर तत्काल ईनामी राशि घोषित कर गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिये गये।
6-उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में डायल 112 पर महिलओं से आ रही शिकायातों पर तत्काल मौके पर जा कर निस्तारण करने एवं फील्ड बैक लेना हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
7-सोशल मीडिया में भ्रामक अफवाहों को फैलाने वालो की काउसिंग व अभियोग पंजीकृत करने के दिशा निर्देश दिये गये।
8- श्री अशोक कुमार महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून महोदय द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान डयूटियों में लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल लगातार बढाया जाय ताकि वह वर्तमान समय में चल रही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान अपनी डयूटियों को पूरी कर्तव्य से करें। उक्त समीक्षा बैठक में श्री अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नैनीताल, श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री आर0 राजगुरू पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय कुुुमायूूॅ परिक्षेत्र, श्री अमित श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डाॅ0 श्री हरीश वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सी0बी0सी0आई0डी0 हल्द्वानी, श्री गिरिजा शंकर पाण्डेय पुलिस अधीक्षक पुलिस संचार नैनीताल, श्री शान्तुन पारासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्री अनिल मनराल, पुलिस उपाधीक्षक, श्री महेश चन्द्र काण्डपाल प्रतिसार निरीक्षक रिर्जव पुलिस लाईन नैनीताल, श्री दीप चन्द्र भटट निरीक्षक एल0आई0यू0 नैनीताल, श्री सी0एस0 भट्ट आशुलिपिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री देवेश पाण्डे वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, आदि मौजूद रहे।
