अश्लील बाते करने वाले के खिलाफ महिला चालक गई पुलिस के पास
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में महिला ऑटो चालक गुड्डी पासवान हल्द्वानी उत्तराखंड में ई-रिक्शा चलाती हैं 2 महीने से इनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो गंदी गंदी बातें और रात 2:00 बजे तक फोन आते हैं इन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत से फोन द्वारा संपर्क किया अपनी आपबीती बताई कि मैं यहां ई-रिक्शा चलाती हूं और 2 महीने से यह फोन मेरे पास आते हैं और गंदी वीडियो आती है मेरी मदद कीजिए तो हमने इनको मंगल पड़ाव थाना क्षेत्र आता है, जो कि वहां पर क्लास नेगी सूचना करी है, गुड्डी पासवान का कहना है मैं एस के अग्रवाल मंगल पड़ाव में रहती हूं, और 2 महीने से मेरे मोबाइल पर गंदी वीडियो गंदी गंदी बातें करते हैं, वह नंबर है जिसके द्वारा फोन आता है, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी ने इस नंबर को मिलाया लेकिन यह नंबर कहीं अदर लगा ।मोबाइल इस नंबर से वार्ता हुई है 79 7534 7187 पर इनके पास मैसेज आते हैं,
सामाजिक कार्यकर्ता की टीम सच के साथ काम कर रही है और सच के साथ ही देगी जो सच है वह आपके सामने
सामाजिक कार्यकर्ता की टीम सच के साथ काम कर रही है और सच के साथ ही देगी जो सच है वह आपके सामने