



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी
असहाय एवं मजदूर लोगो की लॉक डाउन के
कारण परेशान लोगों को बांटा राशन
मल्ली बमोरि, देवलचौड़, तीनपानी, ऊँचापल, गोविन्दपुर गढ़वाल क्षेत्र में असहाय एवं मज़दूर लोग लॉकडाउनके कारण आजीविका के साधन ना होने से स्वयं का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हैं।

ऐसे में उनकी मदद के लिए वन्दे मातरम् ग्रूप द्वारा राशन वितरण किया गया !
आज की सेवा सौरभ सोनकर जी,नीरज दरमवाल जी, गुरपेंद्र_चौधरी जी के द्वारा !
आप भी जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आये !
