



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। कोरोना वायरस को लेकर भी सरकार गंभीर बनी हुई है। सरकार द्वारा बार बार बताने के बाबजूद गंदगी फैलाई या मकान दुकान के आसपास कूड़ा जलाया तो उन पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया जाएगा।
प्रदेश के साथ पूरे देश में कोरोना जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए सरकार जोर-शोर से चल रहे स्वच्छता अभियान के साथ गली मोहल्लों वार्डो को सैनीटाइजर कर रही है इस दौर में भी कालाढूंगी सरकारी अस्पताल के अगल-बगल परिसरों में गंदगी का अंबार लग रहा है। साथ ही परिसर में एक्सपायर दवाओं को कुड़े में जलाया जा रहा है बही वार्ड 4 में पड़ने बाले समुदाय स्वास्थ्य केंद्र से सटे मस्जिद है जहाँ दवाओं को आग के हवाले किया जा रहा है उस जगह पर मस्जिद मदरसा है जिसमे दर्जन भर बच्चे तालीम हासिल करते है इस जहरीले धुँआ के दुगन्ध का सामना करना पड़ता है और नमाज़ के बक्त नमाजियों को भी जलती एक्सपायर दवाओं के उठते धुंआ से भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत मोती मस्जिद के मौलाना फिरासत अली ने सीएमओ की है और इसके अलावा भी यहाँ बगल में बने बैठने के स्थान झाड़ियों से पटी रहती है लेकिन समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों को स्वच्छता अभियान का मतलब नहीं समझ में आ रहा है जिससे उक्त स्थान पर जिम्मेदारों की नजरें नहीं पड़ रही है ना ही वहां स्वच्छता अभियान संबंधित कोई कार्यवाही की जा रही है ।जिससे परिसर में गंदगी के ढेर को साफ सुथरा करा कर सरकारी अस्पताल को स्वच्छ सुंदर बनाया जाए ।प्राप्त सूचना अनुसार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में झड़ियों के तरफ बैठने के बने स्थान भी झाड़ियों से पटा पड़ा है लेकिन अस्पताल प्रभारी को इससे कोई लेना-देना नहीं है ना ही उनको कोई सफाई का मतलब समझ में आता है वही पूरव तरफ बने आवास की तरफ झड़ियों व कूड़े से बुरा हाल है जहां खड़ी सरकारी पुरानी वाहन के पास भी कूड़ा से पटा पड़ा हुआ है। लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है जब अस्पताल के परिसर का यह हाल है तो अस्पताल के अंदर क्या हाल होगा तथा कितना सफाई का ध्यान दिया जाता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।बतादें कि जहां मामला स्वास्थ्य से जुड़ा है। ऐसी कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को अपने घर के अंदर सफाई करके घर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की बात कही जा रही जिससे स्वस्थ रहा जा सके। लेकिन जहां इंसान की जिंदगी और मौत का फैसला होता है। वहां सफाई को देखते हुए दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है

