


ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बरेली थाना शेरगढ़ में बैठाई गई पीस कमेटी की मीटिंग जिसकी अध्यक्षता रहे एसडीएम बहेड़ी राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय
बरेली के थाना शेरगढ़ परिसर में आगामी त्योहार श्रीकृषण जन्मष्टमी के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें एसडीएम बहेड़ी राजेश चन्द्र व सीओ रामानंद राय ने शासन – प्रशासन के आदेशों से अवगत कराया इस मौके पर थानाध्यक्ष शेरगढ़ अश्वनी कुमार सहित शेरगढ़ व ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे और सभी लोगों को निर्देश दिए कि कोई भी त्यौहार मैं भीड़ भाड़ को नए खट्टा होने दिया जाए और घर में रहकर भी त्यौहार को मनाया जाए शांति व्यवस्था को बरकरार रखें और दूरी का विशेष ध्यान रखें।

