


रिपोर्टर, युसूफ वारसी

हल्द्वानी :- आपको बताते चलें कि इंदिरा नगर में जो बच्चा कुछ दिनों से लापता है मोहम्मद हस्सान जिसकी उम्र 4 साल की है उसको ढूंढने का प्रयास लगातार कुछ दिनों से जारी है जिसके बारे में बच्चे के पिता द्वारा बताया गया है मेरे घर वालों व रिश्तेदारों मेरे यार दोस्तों हमारे क्षेत्र के थाना बनभूलपुरा के पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चे को ढूंढने का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है बच्चे के पिता द्वारा बताया गया है कि हमारे पुलिस थाना बनभूलपुरा पुलिस टीम के साथ में हमारे नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों की टीम भी बच्चे को ढूंढने में हमारा सहयोग कर रही है जिसके लिए मै, मेरा परिवार तहे दिल से हमारे थाना बनभूलपुरा की टीम पुलिस वाले व नगर निगम की टीम को तहे दिल से सलाम करते हैं और शुक्रगुजार हूँ साथ ही साथ यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमित हृदेश जी और हमारे भाई समाजवादी पार्टी के नेता शोएब अहमद सिद्दीकी जी और प्रेस वाले इन सब लोगों ने भी पुलिस व नगर निगम की टीम के साथ साथ बच्चे को ढूंढने में लगातार हमारी मदद कर रहे हैं इन सब लोगों के द्वारा कभी रात में तो कभी दिन में कभी गोला नदी की ओर कभी जंगल में कभी बड़े नालों में तो कभी लोगों के घरों में बच्चे को ढूंढने का प्रयास लगातार जारी है बच्चे की दादी का कहना है कि मेरा पोता तीन भाई बहन में सबसे छोटा है इसकी बड़ी बहन जिसकी उम्र 11 साल की थी वह बीमारी के चलते 3 साल पहले दुनिया को अलविदा कह गई उन्होंने बताया उस बेटी का गम अभी तक हम लोग भुला नहीं पाए हैं और अब मेरा पोता कहीं गायब हो गया है उन्होंने कहा साहब तीन पोते पोतियो में मेरी बेटी तो पहले ही दुनिया को छोड़ कर चली गई है दो भाई बचे हैं उसमें से भी एक ही रह गया है
मैं व मेरा लड़का व मेरी बहु अब जीकर क्या करेंगे ऐसे में भी परिवार के सामने एक तरफ बच्चे का गम तो है ही लेकिन फिर भी परिवार के लोगो ने जिन लोगो द्वारा बच्चे को ढूंढा जा रहा है उन सब लोगो का परिवार के लोगो द्वारा बहुत बहुत आभार वयक्त किया गया है और सबसे ज्यादा परिवार की और से हमारे क्षेत्र के थाना बनभूलपुरा की पुलिस टीम का परिवार वाले दिल से सालम करते है बच्चे को ढूंढ़ने में बच्चे के पिता द्वारा बताया गया बच्चे के पिता नईम के यार दोस्त व रिश्तेदरों का भी बड़ा योगदान है जिनके नाम इस प्रकार है मोहम्मद जावेद , इकबाल अहमद , मोहम्मद इस्तेखार , जमीर हुसैन अंसारी , नदीम चप्पल वाले, मेहमूद अहमद, अहमद भाई , परवेज खान , व समस्त रिश्तेदार आदि।
