


रिपोर्टर,यूसुफ वारसी

हमारे देश मे आज भी लड़किया व महिलाये नही है सुरक्षित…
हल्द्वानी :- में आज एक महिला जो टनकपुर रोड राजपुरा की रहने वाली है वो महिला एक छाता खरीदने बाजार गई थी वहां पर एक नशेड़ी युवक खड़ा था जो की कठघरयाँ पनियाली का रहने वाला है इसका नाम दीपक रावत है जो उसके पीछे लग गया जब वो महिला बाजार से अपने घर की और चली तो वो नसेड़ी युवक उस महिला के पीछे लग गया और पीछा करते करते वो नसेड़ी युवक टनकपुर रोड तक आ पहुंचा उस नसेड़ी युबक ने उस महिला को रास्ते मे रोककर उस महिला के साथ आपत्तिजनक सब्दो का इस्तेमाल किया उस महिला ने बीच बाजार मे उस नसेड़ी युवक की धुनाई कर दी और वो महिला उस युबक को मारती हुई नैनीताल रोड पर थाना कोतवाली ले गई अब सवाल इस बात का बनता है आखिर कब तक हमारे देश मे लड़कियों व औरतो के साथ उत्पीडन होता रहेगा और बह समाज के कुछ गन्दे नसेड़ी लोगो द्वारा इस तरह से उत्पीडन सहती रहेंगी आखिर कब इन समाज के गंदे लोगो को सजा मिलेगी।
