आदमखोर तेंदुए को किया, पिंजरे में कैद
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
शीशगढ़ बच्ची को निवाला बनाने वाले तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर पकड़ा 29 सितम्बर को हमारे कॉर्बेट बुलेटिन में चली खबर का दिखा बड़ा असर। जिसमें वन विभाग ने लिया संज्ञान में आदमखोर तेंदुए को किया, पिंजरे में कैद https://corbetbulletin.com/?p=19151
तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस ।दहशत में ग्रामीणों ने अपने बच्चों को घर मे किया था बन्द।दरअसल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के भुजिया गांव में एक दिन पहले तेंदुए ने गांव के रहने वाले बबलू की दस बर्ष की बच्ची उपासना को अपना शिकार बनाया था जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत में अपने बच्चों को घर मे बन्द कर दिया था ।
वही वन विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने आक्रोश जताया जिसके बाद वन विभाग ने एक टीम बनाकर गांव में भेज दिया जिन्होंने गांव के बाहर एक खेत मे पिंजरा लगाकर उसमे एक बकरा बांध दिया जिसको देखकर तेंदुआ उसका शिकार करने के लिए जैसे ही बकरे के ऊपर झपटा वैसे ही वन विभाग वालो ने उसे पिंजरे में बंद कर दिया ।
तेंदुए के वन विभाग द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । वन विभाग वालो ने बताया कि तेंदुए पीलीभीत के जंगल से निकलकर बहेड़ी तहसील क्षेत्र में आ गया था जिसे अब पकड़ लिया गया है तेंदुए को रामनगर के जिम कार्बेट पार्क में छुड़वाया जा
,logo