


आप के नेताओ ने उत्तीर्ण बालिकाओं को दी बधाई…
रिपोर्टर ज़फर अंसारी


लालकुआं :- आप पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लालकुआं विधानसभा प्रभारी दीपक पांडेय ,समाजसेवी सुरेश जोशी,मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वामी,बूथ अध्यक्ष कपिल दानू ,बूथ अध्यक्ष देवेंद्र कार्की ने पत्रकार रिम्पी बिष्ट के निवास पर जाकर उनकी बेटी नेहा बिष्ट को बधाई दी नेहा बिष्ट ने उत्तराखंड की मेरिट लिष्ट में 14 वां स्थान व जिले में 5 वां स्थान प्राप्त किया। वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।

बिन्दुखत्ता रावतनगर की हिमानी मेहता के निवास पर जाकर बधाई दी हिमानी ने 12वीं की परीक्षा में मैरिट लिस्ट में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया व प्रदेश में 13 व जिले में 4 स्थान प्राप्त किया हल्दूचौड़ दोलिया की दिव्या गूठोलिया पिता महेश चंद्र के निवास पर जाकर बधाई दी 12वी की परीक्षा में 91.20 प्रतिशत लाकर प्रदेश में 22वा स्थान प्राप्त किया वो आगे चलकर सिविल में जाना चाहती है मीडिया प्रभारी प्रकाश गोस्वमी ने कहा उत्तराखंड में भी दिल्ली की तर्ज पर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने पर आम आदमी पार्टी की सरकार काम करना चाहती है और उत्तराखंड के युवाओं को शिक्षा और रोजगार में बेहतर मंच देना चाहती है इस उपलब्धि मे कई बेटियों व मेधावी छात्रों को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर शुभकामनाएं दी हैं
