


रिपोर्टर ज़हीर अंसारी

हल्द्वानी तम्बाकू निषेध दिवस पर इस छोटी बच्ची ने जनता को दिया पैगाम इस बच्ची ने एक तम्बाकू निषेध की ड्रॉइंग बनाकर जनता को तम्बाकू से दूर रहने को व इसका सेवन न करने को कहा क्यूंकि इसकी वजह से देश मे आये दिन किसी ना किसी की जान जाती रहती है व इससे होने वाली बिमारियों के वजह से इस बच्ची ने इस दिवस को अपनी पेंटिंग के जरिये पैगाम दिया इस बच्ची का नाम आफिया ज़हीर है
आफिया जहीर की उम्र 7 साल है और वह सेंट थेरेसा काठगोदाम नैनीताल में पढ़ती है आफिया ज़हीर हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नO 8 की रहने वाली है
आफिया एक बहुत ही होनहार बच्ची है
