आमआदमी पार्टी कार्यालय में मनाई गई 151वीं गांधी जयंती
रिपोर्टर जफर अंसारी
लाल कुआं आम आदमी पार्टी कार्यालय लालकुआं विधानसभा में आज सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर महात्मा गांधी जयंती पर पुष्प अर्पित करके महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन को याद किया और आम आदमी पार्टी के नेता सुरेश जोशी ने कहा महात्मा गांधी जी के के विचारों का अनुसरण आज भारत देश ही नहीं पूरा विश्व भी करता है
और हमें उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य करने हैं और समाज में एक प्रतिष्ठा कायम करनी है साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 26 साल पहले 2 अक्टूबर को उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए लोगों को भी याद किया और उत्तराखंड के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी दीपक पांडे ने बताया उत्तराखंड के राज्य आंदोलनकारियों की बड़ी संख्या इस दिन शांतिपूर्ण तरीके से अपने पृथक राज्य की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे थे आंदोलनकारियों को रामपुर तिराहा कांड पर पुलिस के क्रूर व्यवहार का शिकार होना पड़ा आंदोलनकारी महिलाओं के साथ बलात्कार किया और कई आंदोलनकारियों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया 2 अक्टूबर 1994 रामपुर तिराहा कांड को उत्तराखंड कभी भूल नहीं सकता यह उत्तराखंड के अध्याय में एक काला पन्ना है कार्यक्रम में सुरेश जोशी,कपिल दनु,सूरज जोशी,नरेश खतरी,विनोद फुलारा,पंकज गरवाल,मोहित आर्या, लक्ष्मण राणा आदि साथी उपस्थित थे