कालाढूंगी मंगलवार देर रात्रि रामनगर की और से आ रहे एक आयशर कैंटर गाड़ी बैलपड़ाव चौकी समीप 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक दुकान का टिन सेड तोड़ते हुए जा घुसा।हालांकि दुर्घटना में लोग बाल-बाल बच गए। चालक की लापरवाही पुर्वक अनियंत्रित होकर दुकान व वीएसनल का पोल को तोड़ते हुए दुकान के पास खड़ी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कैन्टर गाड़ी के आगे एक टेमो को बचाने के प्रयास में ब्रेक दबाने को छोड़कर एक्सीलेटर में पैर चला गया
जिससे केंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान मे घुस गया। हालांकि किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है। केंटर गाड़ी दुकान से चिपक गया है । दुकान स्वामी ज्ञानेंद्र तिवारी ने चौकी में तहरीर देकर नुकसान के लिए मुआवजा की मांग की है। जिस जगह पर ट्रक अनियंत्रित होकर घुसा है वहा हमेशा भीड़भाड़ रहती है रात होने की वजह से किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं थी। बड़ा दुर्घटना होने से टल गया।