कालाढूंगी उत्तराखंड सरकार द्वारा आवास विकाश सलाहकार परिषद के प्रथम बार कालाढूंगी अगवान पर कार्यकताओ ने उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया और साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया।
जैसे ही सुक्रवार को तरुण बंसल कालाढूंगी डाकबंगला व कालाढूंगी मुख्य चोरहे पर पहुँचे तभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए भाजपा नेता तरुण बंसल ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है और यह पार्टी परिवादवाद नहीं बल्कि परिवार भाव से कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आज एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में उन्हें पार्टी ने जो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उसका सही ढंग से निर्वाह करते हुए वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।यहां पहुंचने पर तरूण बंसल का नगर मंडल महेंद्र दिगारी, तारा पांडेय दीवान बिष्ट, कैलाश बुधलाकोटी, गोपाल बुधलाकोटी, महमूद हसन बंजारा, अखलेश वर्मा, सुच्चा सिंह, लक्ष्मण सिंह देउप, विनोद, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका सम्मान किया।