



रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
आशा कार्यकर्ता को दे डाली जान से मारने की धमकी

सितारगंज क्षेत्र का नया मामला आया सामने अब तक जो वारदातें बाहर के शहरों में सुनाई आ रही थी वह अब शहर सितारगंज मे भी हुई कोरोनावायरस के चलते पूरे शहर के अंदर लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है कोरोनावायरस महामारी जैसी बीमारी से निपटने के लिए शहर सितारगंज के अंदर आशा कार्यकर्तीओ की ड्यूटी लगाई गई है कि वह घर घर जाकर कोरोना से संबंधित बीमारी की जांच करें और अपनी एक सर्वे लिस्ट बना ले ऐसी ही जांच करने के लिए आज वार्ड नंबर 12 में इरशाद के यहां कोरोनावायरस से संबंधित जानकारी लेने पहुंची आशा कार्यकर्ती शबीना वाइफ ऑफ सलीम निवासी वार्ड नंबर 12 से शबीना ने बताया लेकिन इरशाद ने उनको कोई जानकारी ना देते हुए मेरे से लड़ने के लिए तैयार हो गया और मेरी सर्वे सीट फाड़ डाली और मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी इसमें उनके साथ कुछ और लोग भी थे जोकि बराबर गाली गलौज करते रहे आज मैंने इन लोगों के खिलाफ एक तहरीर थाना सितारगंज में दी है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा वहीं उपस्थित सीएचसी के डॉक्टर आर्य जी ने बताया कि आज हमारी सीएचसी स्वास्थ्य सामुदायिक सितारगंज केंद्र की तरफ से आशा के रूप में कार्यरत शबीना वार्ड नंबर 12 में गई थी जहां उनके साथ कुछ लोगों ने बदतमीजी की और हमने इसकी तहरीर थाने में दी है हमें पूरी उम्मीद है कि शबीना वाइफ ऑफ सलीम जी को हर तरीके से न्याय मिलेगा

