हल्द्वानी इंदिरा नगर के मदरसा मदीना तुल उलूम में भी ध्वजारोहण किया गया।मदरसे में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मदरसे में तालीम हासिल कर रहे छोटे बच्चों के अलावा बड़े बच्चो ने भी भाग लिया। मदरसे के सदर ने झंडा फहराया और फिर छोटे छोटे बच्चो ने राष्ट्रगान जन गर मन गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर ध्वजारोहण किया गया और मुल्क के लिए अमन चैन की दुवा मांगी गई व मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया, इस दौरान बच्चे हाथ में लिए तिरंगे लहराते रहे। भाजपा नेता मेहबूब अली ने बच्चों को 26 जनवरी के महत्व के बारे में भी बताया । यहां बता दें आज पूरी धूमधाम से शहर भर में अलग अलग जगह गणतंत्र दिवस मनाया गया।