


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा हृदेश के आवास पर पहुंचे कांग्रेसी नेता महेश शर्मा किसानों की समस्याओं को लेकर महेश शर्मा द्वारा नेता प्रतिपक्ष को बताया गया कि लॉक डाउन धारा 144 के चलते हुए कालाढूंगी कोटाबाग क्षेत्र में अधिकतर किसान प्याज की खेती करते हैं कोरोना लॉक डाउन के कारण आढ़त में प्याज किसी भाव नहीं बिक रहा है प्याज़ किसानों के कमरों में भरा पड़ा है वर्षा शुरू होते ही वह पूर्ण रूप से सड़ जाएगा
कालाढूंगी कोटाबाग बेलपड़ाव रामनगर क्षेत्र में किसानों की अधिकतर भूमि में आम व लीची के बगीचे हैं जिन्हें किसान ठेकेदारों के माध्यम से वितरित करते हैं लेकिन वर्तमान में बगीचे में ठेकेदार किसी भी भाव बगीचा लेने को तैयार नहीं है जिस कारण क्षेत्र के किसानों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है
क्षेत्र में कई पालीहाउस है जोकि फूलों का उत्पादन करते हैं लेकिन फूलों के बिक्री बंद है जिस कारण फूल उत्पादक उन्हें नालियों में फेंकने को मजबूर हो गए हैं
उन्होंने बताया कि गेहूं की फसल पकने समय वर्षा हो जाने से गेहूं का उत्पादन भी आधे से भी कम हो गया है का कटाई एवं मड़ाई में भी मौसम की मार झेलनी पड़ रही है किसानों को जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है किसानों के सामने अपनी खेती को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है महेश शर्मा के द्वारा बताया गया कि किसान को साग सब्जी बगीचा व फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पाने की वजह से भारी नुकसान हो रहा है जिस कारण किसानों की स्थिति अत्याधिक खराब हो गई है महेश शर्मा के द्वारा नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदेश के समक्ष बात रखी कि किसानों को सरकार द्वारा कम से कम ₹10000 तथा फसल साग सब्ज़ी व बगीचों के नुकसान का आकलन का नुकसान के हिसाब से सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाए मांगो को लेकर इन्दिरा हृदेश के माध्यम से प्रदेश के मुखिया के लिये ज्ञापन सौंपा अपनी।
