


रिपोटर,युसुफ वारसी

इन्द्रा नगर व उजाला नगर कंटेन्मेंट जोन घोसित होने के बाद पुलिस के द्वारा एरिया किया गया सील…
सेनेटाइज़ करते कर्मचारि
हल्द्वानी :- बनभूलपुरा के इंद्रानगर ठोकर के पास रहने वाली गर्भवती महिला अपना चेकअप कराने अक्सर हॉस्पिटल आया जाया करती है वहां से महिला के अंदर कोरोना के लक्षण पाये गये जो कि महिला के साथ साथ महिला के परिवार वालो मे भी कोरोना के लक्षण पाये गये ठीक ऐसा ही एक केस उजाला नगर का भी है वो महिला भी चेकअप कराने हॉस्पिटल गयी थी जो के वो महिला भी कोरोना पोजिटिव पाई गई जिसको देखते हुए डी एम सबिन बंसल जी द्वारा निर्णय लिया गया की इंद्रानगर व उजाला नगर को सील किया जाये जो के आज पुलिस द्वारा दोनो ही ऐरयो को सील कर दिया गया है
इलाका सील करवाते पुलिस कर्मी
वार्ड नo – 31 के पार्षद सकील अहमद अंसारी द्वारा बताया गया के हमारे बनभूलपुरा मै अभी तक कोई पोजिटिव मरीज नही था और अब दो गर्भवती महिलाओं द्वारा हॉस्पिटल जाने से क्या पता कहां लापरवाही हुई है सकील अहमद द्वारा बताया गया की वार्ड नंबर 31 , व 32 दोनो आमने सामने होने की वजह से पांच पांच घर को लिया गया है व दो सौ मीटर का ऐर्या पूरी तरह से सील कर दिया है ना तो कोई आ सकेगा और न ही कोई जा सकेगा ऐसा ही हाल उजाला नगर भी का भी है उसको भी ठीक इसी तरह से सील कर दिया गया है और वहां पर नगरपालिका द्वारा सेनेटिज़र का छिड़काव कराया गया व वहां पर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है ।
