


रिपोटर,यूसुफ वारसी

हल्द्वानी में जहां एक तरफ covid 19 कोरोना वायरस के चलते कई जिलों में सम्पूर्ण लोकडॉन की स्तिथि बनी हुई है जो कि सूबे की सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है बोह निन्दनये है और उसको लेकर हमारे सेहर में असंतुष्टि है और जिस पर उत्तराखंड सरकार द्वारा सराब की दुकानो को खोला गया है और जो आम जनता का जरूरत का सामान है उसको सरकार द्वारा बंद कर रखा है जो कि सही नही है और पूरा बाजार बंद कर रखा है जिस पर कल हमारे सहर के ब्यापारियों ने कहा था कि अगर इस सम्पूर्ण बंदी में सराब की दुकाने खुली तो हम भी बाजार खोलेंगे और आज कहा गया बाजार बंद रहेगा जो ये बात अच्छी नही है उन्होंने कहा हमारे देश का हर एक नागरिक सोतन्त्र भारत की तस्बीर है और नावेल कोरोना वायरस इस सराब की बिक्री से य उसकी कमाई से खत्म हो सकता है तो मैने 18,07,2020 को हमारे राज्य की जनता को अवगत कराया था कि चप्पे ,चप्पे मे सराब की दुकाने खोलने का लाइसेंस जारी कर दिया जाय और अगर इस भयंकर कोरोना काल मे भी अगर सरकार का ध्यान सराब की कमाई पर है तो सरकार से में यह कहना चाहूंगा कि सरकार सराब की होम डेलिब्रि करबाए उन्होंने कहा यह आर्डर चाहें हमारे देश के p, m का हो या फिर हमारे सूबे के मुख्य मंत्री का हो यह आर्डर अच्छा नही है उन्होंने कहा के इस आदेश का पालन करने बाले आफिसर्स भी इस बात पर ध्यान नही देते के यह क्या हो रहा है इस सराब को पी कर जब इंसान नालियों में लौट पॉट होगा तो इससे और भयंकर गंदगी फैलेगी और नावेल कोरोना वायरस इससे और फैलेगा न कि कम होगा हमारी भारत की जनता और उत्तराखंड की जनता से मेरा निबेदन है आप लोग चेतना में आये और हम आपके साथ मजबूती के साथ खड़े है उन्होंने कहा हमारे देश की भोली भाली जनता को में गुमराह नही होने दूंगा और न मे चाहूंगा के हमारे घरों मे सराब का चलन बढे उन्होंने कहा पहले ही इस नसीले पदार्थ को बेचकर के हमारे पहाड़ के नागरिकों ब उत्तराखंड की जनता को खोखला कर दिया गया है जो सही नही है उन्होंने कहा मे मातृसक्ति से गुरबचन सिंह यह कहता हूं अगर किसी अच्छे कार्ये के लिए मेरा सर भी कलम कर दिया जाये तो बह भी सौदा सस्ता होगा और तब भी मे हर संभब हमारे देश की जनता के लिए जनता के हित में आवाज उठाता रहूंगा और सदा लड़ता रहूंगा ,जय हिंद ,जय भारत ,आपका सेबक
