


ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

कुछ लोग भाजपा छोड़कर गए समाजवादी में भाजपा को पहुंचा एक भारी झटका...
बरेली :- समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के समक्ष सपा नेता जगदीश शरण रस्तोगी ने अपने रस्तोगी समाज के लोगों को मिलवाया।रस्तोगी समाज के लोग भाजपा को छोड़कर समाज वादी पार्टी में शामिल हुए।
पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने फूल माला पहनाकर सबका स्वागत किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, जिला सदस्य चौधरी विजेंदर सिंह, जगदीश शरण रस्तोगी, सूरज रस्तोगी, पूरन लाल रस्तोगी, सज्जन रस्तोगी, किसान नेता राकेश गंगवार, तसलीम अंसारी, लईक उस्मानी, मोहम्मद इरशाद सलमानी, फैजुल इस्लाम, फुरकान सैफी, तेंदरपाल गंगवार,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी,कार्यालय प्रभारी इरशाद अली नेता जी,विधानसभा मिडिया प्रभारी विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
