


रिपोर्टर ज़फर अंसारी


लालकुआं स्थानीय सेंचुरी पेपर मिल कर्मियों द्वारा उड़ाई जा रही है जमकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों कि धज्जियां। श्रमिक कॉलोनी 25 एकड़ से सेंचुरी गेट के लिए लगाई गई बसों उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग नियम कि धज्जियां ।

श्रमिकों के लिए लगाई गई बसों में नहीं किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन।
स्थानीय प्रशासन भी है बेखबर।
