


रिपोर्टर रियाज अहमद

उधमसिंघनगर :- यह महिला अब से तकरीबन 15 दिन पहले को गदरपुर, उत्तराखंड में अचानक एक झलक दिखी. उसके पश्चात यह महिला शुक्रवार को सुबह: तड़के लगभग 6 बजे गदरपुर थाने के पास घूमते हुए दिखाई दी. फिर क्या हुआ एक महिला के दर्द को एक महिला ही समझ सकती है जिसके चलते मंजू बिष्ट जो तहसील गदरपुर,उधम सिंह नगर उत्तराखंड मे राजस्व ऊप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है जिनका मोबाइल नंबर
8476036190 है। इस अनजान महिला को मंजू जी ने अपने घर पर रख रखा है।
इस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसको कुछ भी याद नहीं है जो यह ब्रश कर रही है यह 10 मिनट पहले की फोटो है। यह कुछ-कुछ पंजाबी मैं बोल रही हैं यह महिला ना ही अपना नाम बता पा रही हैं,ना ही अपने घर के बारे में कुछ जानती है.
जो भी इस महिला को पहचान पा रहे हैं वह इसके परिवारजनों को सूचित करें । जिससे यह अपने परिवारजनों तक पहुंच सके आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस महिला को इनका परिवार मिल सके और यह अपने परिवार जनों तक पहुंच सके।
