इस विधानसभा पद के उम्मीदवार द्वारा आज भी किया गया गरीबो को भोजन वितरण…
लॉक डॉन के चलते के चलते जब गरीब भूख से तड़पे तब उनके मसीहा विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद गरीबों को अनाज वितरण करते हुए हर गरीब की है आवाज हमारा मसीहा है नसीम अहमद
लॉकडॉन के दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद (चेयरमैन पति बहेड़ी ) ने ग्राम नथमल ठिरिया, मुंडिया नसीर, कुइया खेड़ा,गांव का दिन और रात में ताबड़ तोड़ दौरा किया,और चेयरमैन पति व इनकी टीम ने मौसम खराब होने के बाबजूद भी,और अपनी जान की परवाह न करके, नसीम अहमद ( चेयरमैन पति ) ने गरीबों का मसीहा वनके गरीब लोगों को घर, घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की,अब तक करीब विधानसभा के 140 ,गांव का दौरा कर चुके हैं,,व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को घर, घर जाकर राशन सामग्री वितरित की ,और साथ ही साथ सेनिटाइजर और माक्स को भी वितरित किया,,व सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया,और लोगो से अपील भी की सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे, और घरों में रहे , और यह भी कहा कि जब तक लॉक डॉन हैं, तब तक मे बहेड़ी विधानसभा के किसी व्यक्ति को भी भूखा नही सोने दूंगा, हम मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है