



संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी कोरोना काल की मार फिर ईद से एक दिन पहले ही मुस्लिम वार्डो में एक सप्ताह से भारी पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। अन्य वार्डो में भी पानी की किल्लत की सूचनाएं हैं। वार्ड नंबर चार व पांच में लोगो को ईद के त्यौहार में भी सिचाई नहरों से गंदा पानी लाकर पीना पड़ रहा है आज रमजान के आखिरी दिन है उसमे भी लोगो को पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। अब सोमवार यानिकि कल ईद है, अगर पानी की आपूर्ति सही नहीं हुई तो संकट और बढ़ सकता है। इसी तरह वार्ड पाँच के पानी की पाइप लाइने खराब पड़ी हैं।नगर में जल संकट एक सप्ताह से बना हुआ है। पानी की किल्लत से नगरवासी लगातार बूंद बूंद को त्रस्त रहे है। आलम यह है कि 24 घंटे जल आपूर्ति के दावे करने और सपने दिखाने वाला जल संस्थान टैंकर से भी नगर के वार्डो में पानी की कोई व्यवस्था नही कर पा रहा है। देखना है कि अब टैंकर की आम जनता तक पहुंचने में कितनी तेज रहती है यह भी राम भरोसे ही है। वार्ड पांच के सभासद पति मुराद अंसारी ने
बताया गया कि वार्ड में एक सप्ताह से भारी पानी की किल्लत बनी हुई है इस ईद के मौके पर वार्डवासी पानी से जूझ रहे है उन्होंने अलविदा ईद की हुई बैठक में एसडीएम को भी पानी की हो रही किल्लत से अवगत कराया था मोके पर एसडीएम ने जल संस्थान कर्मचारियों को पानी की लाईन ठीक कर समस्या के समाधान की बात कही थी उसके बाबजूद भी विभाग ने वार्ड में पानी की कोई माकूल इंतजाम नही किया है। वार्ड के
लोगों ने कहा कि जल संस्थान ने पानी की नगर में 24 घंटे आपूर्ति के वायदे किए थे लेकिन यहां तो जल संस्थान एक दिन भी पानी की आपूर्ति भी सही ढंग से नहीं कर सका।

