


रिपोर्टर, मोहम्मद यूसुफ वारसी

उत्तराखंड का मेन द्वार कहलाए जाने वाला रोडवेज हल्द्वानी बस स्टेशन के गेट के आगे दिखे गहरे गहरे गड्ढे….
उत्तराखंड :- का मेन द्वार कहलाए जाने वाला और उत्तराखंड की हसीन वादियों से जोड़ने वाला हल्द्वानी शहर का एकमात्र बड़ा बस स्टेशन है जो कि हल्द्वानी रोडवेज गेट के आगे दिखे गहरे गहरे गड्ढे कुछ गड्ढे शंकर स्वीट हाउस के आगे देखें कुछ गड्ढे सिटी हार्ट होटल के आगे दिखे और कुछ गड्ढे बस स्टेशन के गेट के आगे दिखे जोकि इन गड्ढों से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है हादसा होने की संभावना भी बनी हुई है अब सवाल इस बात का बनता है कि लगातार यहां से हर रोज बीआईपी लोग हो या मंत्री लोग हैं या फिर उच्च अधिकारी हो और जबकि रोडवेज चौराहे से कुछ ही दूरी पर तिकोनिया स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस भी है और नगर निगम भी करीब में ही है क्या कभी भी इन लोगों को यह गहरे गड्ढे दिखाई नहीं दिए या यह लोग सड़कों के खस्ताहाल को अनदेखा करते रहते हैं या फिर कभी भी कोई बड़ा या फिर गंभीर हादसा होने के बाद इन लोगों की नींद से आंख खुलेगी जैसा कि आप सभी जानते हैं कि,शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला रूट लिंक रोड जो है वह रोडवेज चौराहे वाला रोड है जब हमारे मेन रोड का यह हाल है तो बाकी रोडो का क्या होगा इसलिए लोगों का कहना था कि शहर में जहां-जहां मेन रोड में गड्ढे हैं हमारे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उनको जल्द से जल्द भरवा दिया जाए ताकि बरसात के मौसम में यह गड्ढे पानी भर भर के और गहरे ना हो जाए और कोई गंभीर हादसा ना हो जाए |
