उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर को रुद्रपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया
रिपोर्टर जफर अंसारी
उधमसिंह नगर उत्तराखंड पुलिस तेजतर्रार इंस्पेक्टर नित्यानंद पंत को रुद्रपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले नित्यानंद पंत राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं। इससे पूर्व में भी वह रुद्रपुर कोतवाली का चार्ज संभाल चुके हैं। श्री पंत नशा व अपराध के प्रति बेहद सख्त माने जाते हैं। नैनीताल जनपद अंतर्गत लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के रूप में उनके कार्यकाल को लोग आज भी याद करते हैं। उन्होंने लालकुआं समेत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के खिलाफ ऐतिहासिक मुहिम चलाते हुए क्षेत्र से अवैध कच्ची शराब, स्मैक के कारोबार के खात्मे के साथ ही दर्जनों नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। जिसको लेकर वह क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे। नित्यानंद पंत को रुद्रपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाए जाने पर लालकुआं क्षेत्र के तमाम लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।