


रिपॉर्ट- शाहनवाज मलिक

कैबिनेट की घोषणा
देहरादून उत्तराखंड -:
मंत्री परिषद में लिए गए फैसलों की मंत्री मदन कौशिक ने की ब्रीफिंगलॉक डाउन पार्ट-2 के नियमों को सख्ती से लागू कराया जाएगा राज्य मेंसभी प्रकार की उड़ाने बंद रहेंगी, ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी।शादी-विवाह करने को उत्तराखंड मंत्री परिषद ने दी है छूट घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए कर सकते हैं शादी अन्त्येष्टि क्रिया में अधिकतम 20 आदमियों को शामिल होने की रहेगी छूट सभी को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी। सार्वजनिक जगहों पर 5 आदमियों से ज्यादा नहीं हो सकेंगे एकसाथ इकट्ठे शादी कार्यक्रम और अंत्येष्ठी के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी जरूरी।20 अप्रैल के बाद कुछ निर्धारित उद्योग चलाने के लिए राज्य में भी रहेगी छूट लेकिन उद्योग शुरू करने के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति कल से सचिवालय और विधानसभा भी खोलने को लेकर मंत्रिपरिषद की सहमति अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है। चारधामोंं के कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं को पहुंचने की अनुमति होगी
