


रिपोर्टर ,युसूफ वारसी

उत्तराखंड में बरसात का मौसम है पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी पहाड़ों में बारिश होने के साथ-साथ उत्तराखंड की गोला नदियों में छोड़ा गया पानी उत्तराखंड की हसीन वादियों से जोड़ने वाली एकमात्र नदी हल्द्वानी गोला नदी जो के गरीब श्रमिकों का रोजी रोटी कमाने का जरिया है
आजकल वह गौला नदी पानी आने के कारण बंद है जोके बरसात होने की वजह से बंद रहती है पहाड़ों में बारिश होने की वजह से हल्द्वानी गोला नदी में काठगोदाम गौला बैराज से छोड़ा गया हजारों कियुसेक लीटर पानी
