


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


उत्तराखंड :- लगातार आग की तरह फैलता जा रहा है कोरोना
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार टूटता जा रहा है उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव केसो का लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है शुक्रवार को उत्तराखंड में अभी तक का सबसे बड़ा आकड़ा सामने आया है राज्ये के जिलों से लगभग 216 कोरोना पॉजिटिव कसो की पुस्टि हुई है जिस वजह से प्रदेश मई संक्रमतो की संख्या 716 हो चुकी है

उत्तराखंड मई आग की तरह फ़ैल रहा है कोरोना का संकट लगातार फ़ैल रहे कोरोना संकट ने राज्ये की मुस्किले बड़ा दी है लेकिन राज्ये सरकार भी कोरोना के कहर को रोकने के लिए लगातार अहम कदम उठा रही है जबसे प्रवासी वापस आये तभी से ही कोरोना केसो में इज़ाफ़ा होता जा रहा है उत्तराखंड में लगातार बाद रहा है
