


रिपोर्टर ज़फर अंसारी

उत्तराखंड में 2015 के बाद अब 2020 में 5 साल बाद हाथियों की गणना की कवायद शुरू हो चुकी है, ये गणना 6, 7 एवं 8 जून को तीन चरणों में उत्तराखंड के 20 वन प्रभागों सहित कार्बेट एवं राजाजी टाइगर रिजर्व में की जाएगी। वहीं पूरे मामले पर मुख्य वन संरक्षक डॉ पराग मधुकर धकाते ने बताया कि हाथियों की गणना के लिए पहली बार प्रदेश के कई वन प्रभागों में फॉरेस्ट ड्रोन फोर्स के 15 ड्रोन की भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मानव-हाथी संघर्ष को ध्यान में रखते हुए वॉलिंटियर विलेज फॉरेस्ट फोर्स का भी। गठन किया गया है वहीं हाथियों की गणना के दौरान उनके वास स्थल एवं संवेदनशील गांवों का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है।
