रिपोर्ट फारूकी
कालाढूंगी। उत्तराखण्ड क्रांति युवा प्रकोष्ठ नैनीताल पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह बोहरा के आवास पर कार्यकर्ताओं ने ,उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय बिपिन चन्द्र त्रिपाठी को उनकी उनकी पुण्यतिथि पर याद किया ।
दल से नए जुड़े सदस्यों को स्वर्गीय बिपिन त्रिपाठी के समाज और प्रदेश के लिए किए गए कार्यो से अवगत कराया ।
जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अशोक सिंह बोहरा ने स्वर्गीय बिपिन त्रिपाठी को याद करते हुए कहा कि,अगर आज बिपिन त्रिपाठी जीवित होते तो प्रदेश का इतना बुरा हाल नही होता ,सायद प्रदेश उत्तराखण्ड के अमर शहीदों के सपनो का प्रदेश बन गया होता।अब हम युवाओं का फर्ज है कि प्रदेश के चौमुखी बिकास और शहीदों के सपनो का प्रदेश बनाने के लिए दल की बिचार धारा को जन जन तक लेकर जाना है ।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ केंद्रीय सचिव ऊत्तम बिष्ट ,हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष सार्थक कुमार,ज्योती नेगी आदि कर्यकर्ता उपस्थित रहे