


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा बुद्धि शुद्धि हवन किया गया उत्तराखंड क्रांति दल की मांग है कि चल्थी पुल जो टनकपुर जौलजीबी मार्ग पर प्रस्तावित निर्माण है वित्तीय अनियमितताओं के चलते जांच 2016 से की जानी चाहिए उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि इस पुल हेतु की गई टेंडर प्रक्रिया की भी निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराई जाए पुल निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा जारी धन जो लगभग ₹30 लाख करोड़ है उसका 2017 से ब्याज की राशि का वित्त की ऑडिट हो एवं पुल निर्माण कार्य जिन ठेकेदारों को दिया गया है क्या वे इस कार्य के लिए उपयुक्त है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए चल्थी पुल निर्माण में ब्रीडकुल द्वारा लगभग 22 लाख का भुगतान कंसल्टेंट फर्म को किया गया है जो कि प्रोजेक्ट निर्माण अनुसार इसकी भी जांच होनी आवश्यक है साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल का कहना है कि इस निर्माण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जानी आवश्यक वही ब्रीडकुल के अधिकारियों की संपत्ति की जांच भी की जानी आवश्यक है अन्यथा आज के बाद हम कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे जनहित के मुद्दे को नजरअंदाज करने के आरोपी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा एवं भारत सरकार से दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा यदि केंद्र सरकार आवश्यक कार्यवाही नहीं करती है तो माननीय सक्षम न्यायालय तक ले जाएंगे इनके खिलाफ कार्यवाही करवाई जा सके.
